जिले के बारे में
नर्मदापुरम भारत के मध्य प्रदेश प्रान्त में स्थित एक प्रमुख शहर है। नर्मदापुरम जिला मुख्यालय है। नर्मदापुरम की स्थापना मांडू (मालवा) के द्वितीय राजा सुल्तान हुशंगशाह गौरी द्वारा पन्द्रहवी शताब्दी के आरंभ में की गई थी। नर्मदापुरम नर्मदा नदी के किनारे स्थित है। इसके किनारे पर सतपुड़ा पर्वत स्थित है।