हवाई मार्ग द्वारा
निकटतम हवाई अड्डा राजाभोज, भोपाल हवाई अड्डा है, जो की भोपाल ,मध्यप्रदेश में है . भोपाल से नर्मदापुरम् (70 किमी) है और भोपाल से (200 किलोमीटर) पचमढ़ी है, भोपाल हवाई अड्डे से दिल्ली और मुंबई के लिए दैनिक उड़ान सेवा है। भोपाल से पचमढ़ी के लिए टैक्सी आसानी से मिल सकती है।